कल रात यूँ ही एक ख्याल आया मन में कि आखिर तू कौन है और करता क्या है दिन भर आकाश के बदलते रंग और रात में तारे बताते हैं कि तू कलाकार है खुद शायद यूँ तो कला को ही तेरा नाम देते सुना लोगों को किस्मतें लिखी हैं जैसे तूने सब की अगर ज़मीं पे होता तू तो किताबें लिखता ज़रूर तू और हर किताब में कुछ पहेलियाँ लिखकर उसके किरदारों के सुलझाने के लिए छोड़ देता लोग तो कहते हैं तू सब के दिलों में बसता है जब ...
Life is all about perspectives. Here’s mine…